जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत के नए सीईओ और डीईओ बेसिक ने कार्यभार ग्रहण किया

ख़बर शेयर करें -
चंपावत के नवागत मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना का स्वागत करते शिक्षा विभाग के कर्मी। संवा?

चम्पावत। जिले में मुख्य शिक्षाधिकारी (सीईओ) के खाली पद पर जीतेंद्र कुमार सक्सेना और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बेसिक के पद पर चंदन सिंह बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सीईओ पिथौरागढ़ और डीईओ बेसिक भैसियाछाना अल्मोड़ा से स्थानांतरित होकर आए हैं। जिले में शिक्षा विभाग में अधिकतर अधिकारियों के पद साढ़े तीन माह से खाली थे। इन पदों की जिम्मेदारी एक अधिकारी के पास ही थी। बाराकोट के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) भानुप्रताप सिंह के पास सीईओ सहित पांच पदों का जिम्मा था। इस साल छह जनवरी के बाद से 19 अप्रैल को निपटी बोर्ड परीक्षा तक यहां शिक्षा विभाग में अफसरों की भारी कमी रही। दो पदों पर तैनाती के बावजूद जिले में खंड स्तरीय शिक्षाधिकारियों के दो पद खाली हैं। अफसरों की कमी से जिले के 679 स्कूलों की व्यवस्थाओं सहित तमाम जरूरी काम एकमात्र प्रभारी सीईओ भानु प्रताप सिंह के जिम्मे होने से काम प्रभावित हो रहा था।

अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया स्वागत
चम्पावत। सीईओ और डीईओ बेसिक के कार्यभार ग्रहण करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। डीईओ माध्यमिक भानुप्रताप, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संतोष उप्रेती, मिनिस्टीरियल फेडरेशन जिलाध्यक्ष मिंटू सिंह राणा, महामंत्री जीवन चंद्र ओली, कैलाश नाथ महंत, धीरेंद्र भंडारी, जगत सिंह गौतम, विपिन राय, सोबन सिंह बोहरा, कैलाश उपाध्याय, मंजुल तिवारी आदि ने दोनों अधिकारियों की तैनाती पर खुशी जताई है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड