जनपद चम्पावतनिर्वाचन 2022राजनीति

चम्पावत के सियासी उम्मीदवार, चार लाइनों में जानें इनके समाचार

ख़बर शेयर करें -

सुधिजनो को नमस्कार,
चुनावी त्यार की इस बेला में चम्पावत जिले में विभिन्न राजनैतिक दलों में दावेदारों को लेकर काफी फथोड़ा-फथोड़ चल रही है। इसी को लेकर तुकबंदी का प्रयास किया है।आप भी मौज लिजिए।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆

“भाजपा” से ताल ठोक रहे कई दावेदार।
चम्पावत से नौ है तो लोहाघाट से है चार।
मोदी लहर देख टपक रही सबकी लार।
जनता पूछे पुराने होंगे या फिर उठेंगे “नौतार”।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“कांग्रेस” में भी खूब दिख रही है भरमार।
लोहाघाट से भले ही दो की है दरकार।
पर चम्पावत से तो लंबी लगी है कतार।
क्या पुराने ही होंगे उम्मीदवार फिर
“अबकीबार”।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“आप” ने तो फाइनल कर दिए उम्मीदवार।
दोनों ही सीट पर थे एक एक ही दावेदार।
केजरी की गारंटियों से क्या नय्या होगी इनकी पार।
या ये करेंगे महज किसी का बंटाधार।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“यूकेडी” का बचा नही अब जिले में जनाधार।
तभी तो ढूढे नहीं मिल रहे दावेदार।
कुर्सी को लेकर नेताओं की चिंता है बेकार।
चुनावी कुंभ में कौन बनेगा दल का तारणहार।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“बसपा” की माया तो सबसे अपरंपार।
जिला बनाके चम्पावत का किया जिसने उद्धार।
फिर भी वोट को तरसती है वो हर बार।
चम्पावत में राकेश वर्मा से क्या बेड़ा होगा पार।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“सपा” किसे बनाएगी अपना उम्मीदवार।
चरचा होने लगी फिर इसबार।
चम्पावत से ललित भट्ट भरेंगे क्या हुंकार।
लोहाघाट में तो मुश्किल है मिलना दावेदार।


“निर्दलियों” का जनपद में दिखता नहीं बड़ा जनाधार।
कोई उठे तो वोट मिल सकते हैं उसे एक आध हजार।
ऐसे में उसे रहेगी ऐसे सियासी प्रत्याशी की दरकार।
जो फाइनेंस कराके विरोधी वोटों में करवा पाए सेंधमार।


दिनेश चंद्र पांडेय(पत्रकार) जिलाध्यक्ष अचिंहित राज्य आंदोलनकारी संगठन जिला चम्पावत

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड