अल्मोड़ानवीनतम

काम में लापरवाही के चलते पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता को देहरादून भेजा

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज दिया गया है। पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल की शिकायत पर एसएन सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
पीएमजीएसवाई के काम में लापरवाही बरतने और सड़क की खराब गुणवत्ता के आरोप के चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। प्राथमिक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। पिछले दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर क्षेत्र में एक सड़क में हो रहे डामरीकारण कार्य का निरीक्षण किया था। सड़क पर डाला जा रहा डामर हाथों से ही उखड़ने लगा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद कुंजवाल ने मामले में कार्यवा​ही किए जाने की मांग उठाई थी। इसके बाद ही मुख्य अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड