नवीनतम

मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत में प्रेमा पांडेय व लोहाघाट में गोविंद वर्मा के समर्थन में किया रोड-शो, लोगों से की भारी मतों से विजयी बनाने की अपील

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों गोविंद वर्मा व प्रेमा पांडेय के समर्थन में लोहाघाट व चम्पावत नगर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने लोगों से भाजपा के अध्यक्ष एवं सभासदों के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Ad

चम्पावत में सीएम धामी ने पालिकाध्यक्ष पद की दावेदार प्रेमा पांडेय के समर्थन में शिवा रेजिडेंसी होटल जीआईसी चौक से मुख्य बाजार तक रोड शो निकाला गया। सीएम धामी बालेश्वर मंदिर भी गए और वहां पूजा अर्चना करने के बाद गांधी चौक में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय व पार्टी के सभासद प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ पूरे प्रदेश के साथ ही चम्पावत को भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि चम्पावत में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जा रही है। जिला अस्पताल में 20 करोड़ से अधिक की लागत से ​50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण कराया जा रहा है। पर्यटन बढ़ाने के लिए चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। क्षेत्र के मंदिरों में विभिन्न सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। चम्पावत नगर क्षेत्र में विद्युत लाइनें भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। 240 करोड़ की लागत से नगर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। चम्पावत में 8 करोड़ 99 लाख से वृद्धा आश्रम भवन बनेगा। जिला मुख्यालय में 57 करोड़ की लागत से साइंस सेंटर बनाया जा रहा है। जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन लगाई गई है। गोल्ज्यू कोरिडॉर के लिए 430 करोड़ के बजट का प्राविधान किया गया है। जिसके लिए सेना की 77 नाली भूमि हस्तांतरित करने की कार्यवाही चल रही है। रोडवेज स्टेशन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही मल्टीस्टोरी पार्किंग, कॉम्प्लैक्स व सिनेमा हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही विकास के अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सभी मंदिरों के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू किया है। इस कानून के लागू होने के बाद 19 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया गया है। कहा कि भाजपा उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का कार्य कर रही है। देश में सबसे पहले एक समान कानून लागू करने जा रहे हैं। कहा कि देवभूमि की अपनी सांस्कृतिक विशि​ष्टता है। इस विशिष्टता व डैमोग्राफी को बनाए रखने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में लैंड जिहाद, लव जिहाद हो या फिर थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। धर्मांतरण रोधी कानून लागू किया है। सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू किया जा रहा है। फिलहाल लोगों की राय ली जा रही है।

सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ​कि वह वोट बैंक की घटिया राजनीति करती है। सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य करती है। कहा कि भाजपा ने हमेशा देश व समाज हित को आगे रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बना कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करें। जिससे नगरीय विकास का कार्य तीन गुना रफ्तार के साथ होगा।
रोड शो में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडेय, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, शंकर दत्त पांडेय, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, मुकेश कलखुड़िया, रेखा देवी, विनीता फर्त्याल, विकास साह, गोविंद सामंत, गौरव पांडेय, कृष्णा जोशी, मुकेश महराना, सुंदर सिंह बोहरा, कैलाश अधिकारी, रविंद्र तड़ागी, नंदन तड़ागी, सूरज प्रहरी, रोहित बिष्ट, हरगोविंद बोहरा, हिमेश कलखुड़िया, बहादुर फर्त्याल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

इससे पहले सीएम धामी ने लोहाघाट में पालिकाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद वर्मा के समर्थन में हथरंगिया से गांधी चौक तक रोड शो निकाला। इसके बाद वे पैदल भ्रमण करते हुए लोगों से वोट व समर्थन मांगते हुए स्टेशन रोड पहुंचे। लोहाघाट में आयोजित जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि चेयरमैन व वार्ड मेंबर भाजपा के होंगे तो विकास की योजनाएं सीधी आएंगी और वे बेहतरी से लागू हो सकेंगी। सीएम धामी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोहाघाट में जनता कमल खिलाने वाली है। कहा कि गोविंद वर्मा लंबे समय से जनता के बीच में रह कर सामाजिक कार्य करते रहे हैं। अगर वे फिर से चुने जाते हैं तो वे लोहाघाट में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।

सीएम धामी ने कहा कि लोहाघाट में उनके द्वारा अब तक करीब 162 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। जिनमें से कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है। सरयू पेयजल योजना की डीपीआर बन कर तैयार हो गई है। अस्पताल का उच्चीकरण किया जा रहा है। स्पोटर्स कॉलेज का कार्य चल रहा है। भूमि का मामला न्यायालय में चल रहा है। बावजूद इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। सीएम धामी ने लोगों से चुनाव में गोविंद वर्मा व उनकी टीम को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है। कहा कि अब प्रदेश के अंदर तुष्टिकरण की नहीं संतुष्टिकरण की राजनीति होगी। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह मेहरा, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, शंकर सिंह कोरंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, सतीश पांडेय, मोहित पाठक, सतीश खर्कवाल, सुभाष बगौली, सचिन जोशी, राजू गड़कोटी, विनीता फर्त्याल, योगेश मेहता, दीपक जोशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड