मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त 612 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

देहरादून। कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में वर्ग-2 व वर्ग-3 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 612 अभ्यार्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे।


कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कर कमलों से कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अन्तर्गत नवनियुक्त 6 समाज कल्याण अधिकारी, वर्ग-02 व वर्ग-03 के कुल 612 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने पर आयोजित समारोह में मुख्यमन्त्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों का स्वागत करता हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु गम्भीरता से कार्य कर रही है। आज इस आयोजन में मुझे हर्ष के साथ बताते हुए गर्व है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई गई कृषि/उद्यान विभाग हेतु समेकित (समूह-ग) परीक्षा-2023 में कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 के 333 चयनित अभ्यर्थियों तथा उद्यान विभाग में वर्ग-2 के 37 एवं वर्ग-3 के 226 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। मैं इस उपलक्ष्य में समस्त 596 चयनित वर्ग-2 व वर्ग-3 के अभ्यर्थियों तथा उनके परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा आशा करता हूं कि वहां अपना काम पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।
