सीएम धामी ने वीडियो कॉल के जरिये किए मां झुमा देवी के दर्शन, आशीर्वाद लिया
चम्पावत। रविवार को प्रातः काल में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल के जरिये लोहाघाट के पाटन स्थित मां झुमा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मां झूमा देवी मंदिर के पुजारी शेखरानंद पाटनी ने बताया कि रविवार को प्रातः लगभग 7ः30 बजे मुख्यमंत्री धामी ने प्रसिद्ध मंदिर धूमा देवी में लाइव दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया साथ ही क्षेत्र की जनता के साथ-साथ उत्तराखंड जनता और विकास के लिए मां से मंगल कामना की है। मुख्यमंत्री ने मां झूमा के वीडियो कॉल के माध्यम से दर्शन किये। इस पर झूमा धुरी मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहन पाटनी, संरक्षक बाबा आदित्य दास, प्रकाश बोहरा, कमल कुलेठा, हरीश महर, मदन सिंह ने उम्मीद जताई है कि सीएम धामी अगले झूमा महोत्सव में आकर जरूर मां झूमा देवी के दर्शन करेंगे।
