चंपावतनवीनतम

लोहाघाट : आंदोलनरत छात्रों से सीएम के नोडल अधिकारी और एसडीएम ने मुलाकात की

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल एवं उपजिलाधिकारी नितीश डांगर ने विद्यार्थी परिषद लोहाघाट इकाई के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याएं सुनीं और उनकी मांगों को लेकर कुलपति एवं उच्च शिक्षा निदेशक से वार्ता की। नोडल अधिकारी ने मुख्यमंत्री के अपर सचिव संजय टोलिया से भी छात्रों की वार्ता करवाई। छात्रों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, सीएम के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट महेंद्र ढेक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad