चम्पावत विस क्षेत्र के लिए सीएम की दो सौगातें, अमोड़ा मोटर मार्ग और बनबसा सड़क सुधार को स्वीकृति
अमोड़ा–पल्सो कलजाख मोटर मार्ग को 169.17 लाख की स्वीकृति, 393.91 लाख से बनबसा की सड़कों में आएगी नई चमक
चम्पावत। जनपद चम्पावत में संपर्क, सुगमता, अवसंरचना सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी पलड़िया ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत पल्सो कलजाख से अमोड़ा तक मोटर मार्ग (द्वितीय चरण—स्टेज-1) का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लंबाई 5.000 किमी है के लिए ₹169.17 लाख (रुपये एक करोड़ उनहत्तर लाख सत्रह हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा सं. 337/2024 के अंतर्गत बनबसा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोक निर्माण विभाग की आंतरिक सड़कों के सुधारीकरण कार्य हेतु प्रस्तावित 6.825 किमी मार्ग के लिए ₹393.91 लाख (रुपये तीन करोड़ तिरानवे लाख इक्यानवे हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इन स्वीकृतियों से जहां पल्सो कलजाख–अमोड़ा मोटर मार्ग निर्माण के माध्यम से वर्षों पुरानी जन-अपेक्षा पूर्ण होगी, वहीं क्षेत्र में आवागमन सुगम होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार एवं आपदा प्रतिक्रिया जैसी बुनियादी सुविधाओं को नया जीवन मिलेगा। साथ ही बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों की आंतरिक सड़कों के सुधारीकरण से स्थानीय निवासियों, किसानों, विद्यार्थियों एवं दैनिक आवागमन करने वाले लोगों को सुरक्षित, सहज एवं त्वरित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी, जिससे समग्र क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।



