टनकपुर : नागरिक पुस्तकालय के 10 छात्रों व एक छात्रा SSC GD में चयनित, दी बधाई
जिए पहाड़ निशुल्क नागरिक पुस्तकालय अभियान के तहत टनकपुर सहित उत्तराखंड के कई ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में खोले गए हैं कई निशुल्क नागरिक पुस्तकालय
टनकपुर/चम्पावत। जिए पहाड़ निशुल्क नागरिक पुस्तकालय में पढ़ कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 11 युवाओं का SSC (कर्मचारी चयन आयोग) GD (General Duty Constable recruitment for various Central Armed Police Forces) में चयन हुआ है। निशुल्क नागरिक पुस्तकालय समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि चयनित नौजवानों में 10 छात्र और एक छात्रा शामिल है। चयनित अभ्यर्थियों में से मीनू शर्मा, विकास राय, विक्रम सिंह बिष्ट, आयुष कुमार, संजय कुमार, प्रदुम्य कुमार, हर्ष कुल्याल, गौरव जैसवार व हीरा सिंह का ITBP में, अंकित राणा का CISF और भूपेंद्र जोशी का BSF में चयन हुआ है। निःशुल्क नागरिक पुस्तकालय समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने सभी का मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी। वहीं छात्र छात्राओं का चयन होने पर नागरिक पुस्तकालय अभियान के संरक्षक राज भट्ट, मेघराज देउपा, नरेंद्र लडवाल, हर्षवर्धन रावत, हंसराज देउपा, रवि कुमार, रोहिताश अग्रवाल, अमित जोशी, दरबान सिंह मेहर, धीरज मौनी, भुवन सिंह कठायत आदि ने भी बधाई दी है।

मालूम हो कि उत्तराखंड PCS 2016 बैच के टॉपर हिमांशु कफल्टिया ने टनकपुर सहित उत्तराखंड के कई ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में निशुल्क नागरिक पुस्तकालय खोलने ही शुरुआत की थी। इन पुस्तकालयों से युवा अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिल रही है। अब तक 50 से अधिक अभ्यर्थियों का PCS सहित विभिन्न परीक्षाओं में चयन हो चुका है।

