उधमसिंह नगरनवीनतमराजनीति

कांग्रेस ने कोतवाल को हटाने की मांग की, बीजेपी बचाने पर अड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर किच्छा कोतवाल को हटाने की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ किच्छा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने डीएम कार्यलाय के बाहर सत्याग्रह किया। राजेश शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं पर ही भू-माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं ने तो जबरदस्ती एसएसपी कार्यालय ने घुसने का प्रयास भी किया, जिस कारण उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हो गई थी।

Ad

गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बहेड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसी रुद्रपुर में एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे थे। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। इसीलिए उन्होंने किच्छा कोतवाल को हटाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया, जिस कारण उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि किच्छा सहकारिता चुनाव में मतदान के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हाजी सरवर यार खां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने किच्छा कोतवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। विधायक तिलक राज बेहड़ का आरोप है कि पुलिस आम जनता का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस जब चाहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उठवाकर राजनैतिक इशारों पर पीट रही है। ऊधम सिंह नगर में जंगलराज कायम हो चुका है। कांग्रेस नेता को अपमानित करने के जिम्मेदार किच्छा कोतवाल को नहीं हटाया गया तो वह पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और जरुरत पड़ी तो लड़ाई कोतवाल को संरक्षण देने वाले एसएसपी को हटाने की भी लड़ी जाएगी।

बीजेपी के पूर्व विधायक भी धरने पर बैठे

एक तरफ जहां कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया तो वहीं किच्छा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ एक भू-माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। राजेश शुक्ला का आरोप है कि भू माफिया ने गौशाला के लिए चिह्नित 30 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा किया है, उसी भू-माफिया को बचाने के लिए किच्छा विधायक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए घेराव करने में लगे हुए हैं। आज वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की गई है। साथ ही ऐसे विधायक की भी सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

Ad