क्राइमचंपावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में कुख्यात स्मैक तस्कर को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, तस्कर के पैर में लगी गोली

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। (चम्पावत खबर)। चम्पावत जिले में पुलिस व एसओजी की नशा तस्कर से मुठभेड़ का पहला मामला प्रकाश में आया है। बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात स्मैक तस्कर को मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफलता मिली। स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगी है। एसओजी इंचार्ज चम्पावत का कार्यभार संभालते ही उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जगवाण व बनबसा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा ने नशे की रोकथाम को लेकर की जा रही कार्रवाई में नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है।

Ad

सूचना पर बनबसा थाना पुलिस के साथ चेकिंग अभियान के दौरान खटीमा की तरफ से आ रही बाइक को जब संयुक्त टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बाइक को जगबुड़ा पुल से आगे हुड्डी नदी की तरफ दौड़ा दिया। एसओजी टीम व पुलिस ने पीछा किया तो तस्कर बाइक छोड़ नदी की तरफ भागने लगा। खुद को पुलिस के चंगुल से बचाने के लिए आरोपी ने एसओजी व पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम की संयुक्त जवाबी फायरिंग में आरोपी व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मौके पर ही संयुक्त टीम द्वारा दबोच लिया गया।

आरोपी की पहचान स्मैक तस्कर मंगत सिंह उर्फ मंगी निवासी गिद्धौर नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस और एसओजी की इस संयुक्त कार्यवाही में स्मैक तस्कर से 190 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। फिलहाल घायल स्मैक तस्कर का इलाज टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां पर घायल स्मैक तस्कर से पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई है। कार्रवाई में एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के अलावा एसओजी व पुलिस की टीम शामिल रही।

Ad