चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

निकाय चुनाव : लोहाघाट में पूर्व पंचायत अध्यक्ष भूपाल मेहता भी मैदान में उतरे, नामांकन कराया

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज लोहाघाट के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता पालिकाध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दी है। उन्होंने रविवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करवाया। मेहता ने कहा सामान्य सीट होने के बावजूद पार्टी ने सामान्य वर्ग के दावेदारों को किनारे करते हुए ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को टिकट थमाया है, जो सामान्य वर्ग के साथ भेदभाव है। पार्टी की नीति से आहत होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जिसके लिए उन्होंने आज अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन करवाया। मेहता ने कहा है कि वह दो बार नगर की जनता के आशीर्वाद से लोहाघाट नगर पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके द्वारा नगर में कई विकास कार्य किए गए हैं। इस बार जनता जनार्दन का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो वे सबसे पहले लोहावती नदी को स्वच्छ करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा सीवर लाइन, शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने तथा अन्य समस्याओं पर प्रमुखता से कार्य किया जाएगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad