जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

बिजली पानी के मूल्य में वृद्धि पर कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सरकार द्वारा बिजली पानी के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने सीएम का पुतला फूंका। गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में बस स्टैंड के समीप एकत्र हुए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम का पुतला फूंका। इस मौके पर सूरज प्रहरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। सरकार एक अप्रैल को अप्रैल फूल बना कर जनता को छलने का काम कर रही है। कहा कि जहां दिल्ली जैसे राज्य में बिजली पानी फ्री दिया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार आम जनता को राहत देने की जगह महंगाई से मार देना चाहती है। तीरथ सरकार को उत्तराखंड में छह माह का पानी का बिल माफ करना चाहिए और बिजली के दरों में वृद्धि को कम कर जनता को राहत देनी चाहिए। कहा कि लॉकडाउन के बाद से आम जनता का कारोबार चौपट है। वहीं सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ा कर उन्हें समाप्त करना चाहती है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिला महामंत्री विकास साह, सेवादल जिलाध्यक्ष हरीश चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश खर्कवाल (पप्पू), चिराग फर्त्याल, सभासद रोहित बिष्ट, मयूख चौधरी, तरुण वर्मा, उमापति जोशी, गिरीश पटवा, प्रकाश बोहरा, दान सिंह आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड