मां पूर्णागिरि मेला # बनबसा के जगबूड़ा पुल पर कोरोना जांच हुई तेज
बनबसा। बनबसा के जगबूड़ा पुल पर स्टाफ उपलब्ध होने के साथ ही मेला यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और आरटीपीसीआर जांच शुरू हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि टीम मिलने के साथ ही मेला यात्रियों की कोरोना जांच में तेजी आ गई है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उस मेला यात्री का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि जगबूड़ा पुल पर एक एसआई और दो जवानों की नियमित ड्यूटी लगाई गई है। समय समय पर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी व सीओ स्वयं निगरानी कर रहे हैं। बाहर से फोर्स मिलते ही वहां और अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी।