उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # परिवार से बिछुड़े बालक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि के मेले में आया एक बालक अचानक परिजनों से बिछुड़ गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसे परिजनों से मिलाया। शुक्रवार को 42 वर्षीय कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी बिसौली जनपद बदायूं (उत्तर प्रदेश) ने पुलिस थाना ठुलीगाड़ में आकर सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय पुत्र अनमोल रस्तोगी मेले में परिवार से बिछुड़ गया है। सूचना पर थाना ठुलीगाड़ प्रभारी एसआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा टीम बनाकर अनमोल रस्तोगी उम्र 11 वर्ष की तलाश में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनमोल रस्तोगी को मां पूर्णागिरि मेला ठुलीगाड़ पार्किंग एसएसबी चेक पोस्ट के पास से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।

वहीं मेले में आई बुजुर्ग महिला दर्शनार्थी राजेश्वरी देवी पत्नी स्वर्गीय बसंत लाल निवासी शिव नगर मस्वानपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 60 वर्ष भी परिवार से बिछड़ गई थीं। पुलिस ने एलाउंसमेंट के माध्यम से अलाउंस कर परिजनों की तस्दीक करते हुए बुजुर्ग महिला दर्शनार्थी रिश्तेदार निर्भय प्रताप के सुपुर्द किया गया। महिला के परिवार के सदस्यों द्वारा ही पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की गई। पुलिस टीम में एसआई लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा, जगदीश पुजारी, हेमलता व विधाता शामिल रहीं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड