उत्तराखण्डस्वास्थ

कोरोना # उत्तराखंड में चिंताजनक हुए हालात, हर डेढ़ मिनट में मिल रहा एक संक्रमित

ख़बर शेयर करें -

कोरोना की दूसरी लहर में उत्तराखंड में हालत गंभीर होते जा रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से हर डेढ़ मिनट में एक संक्रमित मिल रहा है। 1 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में 13613 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते वर्ष मार्च में कोरोना ने प्रदेश में दस्तक दी थी। शुरूआत में लॉकडाउन के चलते संक्रमण की दर धीमी रही। लेकिन सितंबर ऐसा रहा, जिसमें कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज मिले। वो ही स्थित अब इस साल अप्रैल में बन रही है। तीन दिनों से एक ही दिन में 1900 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि तीन दिन में 35 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि 1 से 14 अप्रैल तक प्रदेश में 13613 संक्रमित मिले हैं। यानी प्रदेश में हर डेढ़ मिनट में एक संक्रमित मिल रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देना होगा।

Image

सरकार व विभाग की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। पहली की तुलना में प्रदेश में सैंपल जांच काफी बढ़ी है। लेकिन कई लोग अभी तक मास्क नहीं पहन रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण बढ़ रहा है।
-अमित सिंह नेगी, सचिव स्वास्थ्य

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड