जनपद चम्पावत

कल होगी उप चुनाव की मतगणना, चम्पावत शहर में छोटे और भार वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत विधानसभा में हुए उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को होगी। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। चम्पावत शहर में छोटे और भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान वाहनों की आवाजाही ललुवापानी-बनलेख और जीआईसी बाइपास से की जाएगी। रोडवेज बसों की आवाजाही इस नियम से मुक्त रहेगी।
शुक्रवार को होने वाली मतगणना की वजह से पुलिस ने चम्पावत में वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि लोहाघाट और पिथौरागढ़ से आने वाले भार वाहन वाया ललुवापानी-बनलेख मार्ग से टनकपुर जाएंगे। जबकि छोटे वाहन जीआईसी तिराहा- एफसीआई गोदाम- आरा मशीन से टनकपुर जाएंगे। टनकपुर से पिथौरागढ़ जाने वाले भार व छोटे वाहनों की आवाजाही बनलेख— ललुवापानी— भैरवां तिराहा होते हुए होगी। लोहाघाट से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों की आवाजाही वाया देवीधुरा होगी। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। मतगणना के लिए लोहाघाट से आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग सीहॉक होटल के पास बने मैदान में की जाएगी। टनकपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग रोडवेज बस स्टेशन में होगी। मतगणना ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों की वाहन पार्किंग गोरल चौड़ मैदान में होगी। गोरल चौड़ से एफसीआई वाहन वन वे होगा। जिसमें वाहन गोरल चौड़ से एफसीआई की तरफ जा सकेंगे।

Ad
Ad