जनपद चम्पावतशिक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में हुआ सृजनात्मक कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें -
जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में आयोजित सृजनात्मक कार्यशाला को संबोधित करते डॉ.बीसी जोशी।

चम्पावत। जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सृजनात्मक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति बल्लभ शक्ता, डॉ. बीसी जोशी व नीरज जोशी रहे। प्रधानाचार्य संजय शुक्ला, उप प्राचार्य प्रेम सिंह व अन्य शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मुख्य अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. कीर्ति बल्लभ शक्टा ने कार्यशाला में उपस्थित 43 बच्चों को रोचक तरीके से ज्ञानवर्धक बातें बताईं। उन्होंने छात्रों के साथ हिंदी भाषा की विधाओं, साहित्य, इतिहास तथा सृजनात्मक लेखन पर चर्चा की। अतिथि डॉ. बीसी जोशी ने बताया कि डॉ. कीर्ति बल्लभ शक्टा साहित्य क्षेत्र में एक जाने-माने व्यक्ति हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। कार्यशाला में उपस्थित छात्रों को छह टोलियो में बांटा गया और प्रत्येक टोली का नाम प्रसिद्ध साहित्यकार और लेखकों के महादेवी वर्मा, शिवानी, मीराबाई दिनकर आदि के नाम पर रखा गया। बताया कि प्रसिद्ध लेखक हमें इस बात की प्रेरणा देते हैं कि हम भी इन्हीं की तरह देश का गौरव बढ़ाएं। विद्यालय द्वारा इन सभी छात्रों को साहित्यिक पुस्तकें तथा बाल प्रहरी विज्ञान प्रगति जैसी पत्रिकाएं उपलब्ध कराई गईं। जिन्हें पढ़कर छात्रों में सृजनात्मकता का विकास होगा। कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष में हुआ। इस कक्ष में इंटरनेट की सुविधा द्वारा छात्रों को विविध प्रकार की ज्ञानवर्धक वीडियो भी दिखाई गईं। जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में सृजनात्मक लेखक का विकास तथा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति का कृतज्ञता का भाव जागृत करना है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड