जनपद चम्पावतटनकपुरस्वास्थ

टनकपुर में कोरोना का टीका लगाने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीरें देखें

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए टीका लगाने के लिए यहां लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। मंगलवार से प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाने का कार्य शुरू हुआ। इसी के तहत यहां राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में भी टीके लगाए गए। टीका लगाने के लिए सुबह नौ बजे से युवाओं की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थीं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीका लगाने के लिए 300 लोगों का स्लॉट बुक किया गया था। मंगलवार को ट्रामा सेंटर में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया। महिलाएं भी टीका लगाने के लिए खासी संख्या में पहुंची थीं। राधे हरि इंटर कॉलेज में पहले दिन 279 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई। वहीं ट्रामा सेंटर में 45 साल के 229 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई।

Ad

Ad