ओखलकांडा आईटीआई कॉलेज की दीवार तोड़ अंदर घुसा मलबा, चौकीदार ने भागकर बचाई जान
हल्द्वानी। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। नैनीताल जिले के ओखलकांडा आईटीआई यानी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जहां पहाड़ी से पानी के साथ आया मलबा आईटीआई कॉलेज की बिल्डिंग की दीवार तोड़ते हुए कई कमरों में घुस गया। जिसके चलते आईटीआई कॉलेज को भारी नुकसान पहुंचा है। मलबे के चपेट से आईटीआई के वर्कशॉप के साथ ही कमरे में रखे उपकरण दब गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 सितंबर की तड़के करीब 3 बजे आईटीआई कॉलेज के पिछले हिस्से में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया और कॉलेज का शटर तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। जिसके चलते आईटीआई कॉलेज को काफी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं मलबे के चलते कमरे में रखें सभी उपकरण बर्बाद हो गए हैं। बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
बताया जा रहा कि जिस समय पहाड़ी से मलबा आया, उस समय वहां पर चौकीदार भी मौजूद था। जिसने भाग कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरटीआई कॉलेज के ऊपर सड़क कटान के चलते पहाड़ कमजोर पड़ गए हैं। जिसके चलते पहाड़ी से मलबा अंदर घुसा है।