उत्तराखण्डनवीनतम

एनएच पर धौन व अमोड़ी के बीच लगातार गिर रहा मलवा, यातायात हो रहा बाधित, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद चम्पावत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पर धौंन-स्वाला के मध्य किलोमीटर 106 में तथा स्वाला-अमोड़ी के मध्य किलोमीटर 100 में पहाड़ी से मलवा एवं पत्थर लगातार गिर रहे हैं। जिन्हें हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। एन एच से प्राप्त सूचना अनुसार किलोमीटर 106 धौंन-स्वाला के मध्य पहाड़ी से अत्यधिक मलवा गिरने से मार्ग यातायात हेतु बन्द हो गया है जिसे खोले जाने हेतु जेसीबी व पोकलैंड मशीन कार्य कर मलवा हटा रही है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित मशीन ऑपरेटरों को स्वयं की भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मार्ग खोले जाने का कार्य करने को कहा है। इसके अलावा बाराकोट में प्रकाश होटल के पास भी मलवा आने से एनएच कुछ देर बन्द रहा। जिसे यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है। पूर्णागिरि क्षेत्र में विद्युत लाइन में पेड़ की टहनी आदि गिरने से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो गई है। जिसे विभाग द्वारा मरम्मत कर सुचारू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एनएच में फुलारा गांव में सड़क में बने कॉजवे बन्द हो जाने के कारण जल भराव व एक निजी मकान को खतरा होने की सूचना पर एनएच द्वारा तत्काल जेसीबी मशीन भेजकर कॉजवे को खोला गया। जिससे जल निकासी सुचारू के साथ ही मकान भी सुरक्षित हो गया।

एनएच 09 के किलोमीटर 106 में धौंन-स्वाला के बीच आया मलवा।