उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

देहरादून : यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगी ट्रैफिक ड्यूटी, भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने अनोखा तरीखा अपनाया है। जिसके तहत अगर आपका चालान काटता है और आपके पास पैसे नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चालान काटने के बाद आपको 2 विकल्प दिए जाएंगे। जिससे आपको चालान की राशि नहीं देनी होगी, लेकिन आपको सड़क पर खड़े होकर पुलिस की सहायता करनी पड़ सकती है।

राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे उन लोगों को दो ऑप्शन रखे हैं। जिसमें पहला ऑप्शन 300 या 500 से लेकर 5000 तक का जुर्माना भरना है, जबकि दूसरा ऑप्शन पुलिस के साथ खड़े होकर 4 घंटे तक चौराहे पर ट्रैफिक का संचालन करना शामिल है। अगर वाहन चालक पुलिस के साथ 2 घंटे से लेकर 4 घंटे तक ट्रैफिक कंट्रोल करता है, इससे उन्हें चालान की राशि नहीं भरनी पड़ेगी। कई ऐसे ऑटो ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर और मोटरसाइकिल सवार लोग रोजाना पुलिस के इस प्लान में फंस रहे हैं। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि अगर कोई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करता है, तो वह या तो चालान भरे या पुलिस का साथ देने के लिए चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करे। उन्होंने कहा अभी यह कदम शुरुआती दौर में राजधानी में ही शुरू किया गया है। अच्छे परिणाम आएंगे, तो इसी तरह से आगे जारी रखा जाएगा।

ट्रैफिक जाम और नियमों की अनदेखी से परेशान पुलिस
राजधानी में ट्रैफिक की समस्या से आम जनता और पुलिस रोजाना दो चार होती है। आलम ये होता है कि रेलवे स्टेशन से लेकर घंटाघर और घंटाघर से लेकर बस अड्डे तक जगह-जगह कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जगह-जगह खड़ी पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने के बाद जाम खुलवाने की कोशिश करती है, लेकिन ये कोशिशें भी काम नहीं आतीं। ऐसे में सबसे ज्यादा पुलिस का सिर दर्द शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा बन जाते हैं।