टनकपुर

पूर्णागिरि मेले में टैक्सी वालों से अवैध वसूली न होने देने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। इस वर्ष पूर्णागिरि का मेला 19 मार्च से शुरू होने वाला है। मेले को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि इस साल मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे। इस बीच मेले में टैक्सियों से अवैध वसूली का मामला भी सामने आ रहा है। बोरागोठ निवासी मदन राम ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार ​को सौंपा। जिसमें मदन राम ने कहा है कि पूर्णागिरि मेले के दौरान पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन से ठूलीगाड़ से भैरो मंदिर तक चलने के लिए एक हजार रुपये से 1200 रुपये प्रतिदिन वसूले जाते हैं। कहा है कि कोरोना के चलते पिछले दो तीन सालों से टैक्सी वाले बर्बादी के कगार पर हैं। एसडीएम से मांग की गई है कि मेले के दौरान टैक्सी चालकों से होने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड