टनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेले में सफाई व सेनेटाइजर की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

टनकपुर। कांग्रेस नेताओं ने कोरोना के खतरे को देखते हुए मां पूर्णागिरि मेले में सफाई व सेनेटाइजर की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल व कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना एक बार फिर लौट के आ गया है। पूर्णागिरि मेले में बाहरी राज्यों के हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मेला क्षेत्र में सफाई व सेनेटाइजेशन की उचित व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में नीरज मिश्रा, रूपेश कुमार, बची सिंह महर, मोहन सिंह, फैसल सिद्दीकी, इंद्र देव वर्मा, गोपाल बिष्ट, सूरज बोहरा, जावेद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड