अंकिता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग
टनकपुर। सुभाष लोक सेवा समिति ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। अध्यक्ष क्रांति बल्लभ जोशी के नेतृत्व में समिति से जुड़े लोगों ने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने अंकिता भंडारी के परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए जाने व हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान भीम दत्त शर्मा, आनंद सिंह धौनी, बद्री दत्त पंत, कैलाश चंद्र लोहनी, पूरन चंद भट्ट, कमला लोहनी, गिरीश चंद्र गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।
