चंपावत

धन सिंह अधिकारी लड़ीधूरा मंदिर में पार्किंग चौड़ीकरण हेतु सहयोग के रूप में देंगे 2.50 लाख

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। बाराकोट के प्रसिद्ध लड़ीधूरा मंदिर में पार्किंग निर्माण हेतु धन सिंह अधिकारी लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच को 2.50 लाख रुपये का सहयोग करेंगे। लड़ीधूरा मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण 17 अक्टूबर 2024 को मुख्य मेले में वाहनों का मंदिर मार्ग में प्रवेश वर्जित किया गया था। जिस कारण क्षेत्र के वृद्ध जनों एवं छोटे-छोटे बच्चों को खड़ी चढ़ाई में मंदिर तक पहुंचाने के लिए अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए धन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम सभा बाराकोट द्वारा लड़ीधूरा शैक्षिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष को मंदिर में पार्किंग स्थल के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए स्वयं 2.50 लाख रुपये का सहयोग करेंगे। उन्होंने कार्य प्रारंभ करने के लिए 50 हजार की धनराशि लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के खाते में जमा कर दी है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि दो लाख की धनराशि वह कार्य प्रारंभ होते ही खाते में जमा करवा देंगे। धन सिंह अधिकारी ग्राम सभा बाराकोट के निवासी हैं और वर्तमान में वह मुंबई में रहकर कपड़े का कारोबार करते हैं। अपने इष्ट देवी देवताओं के ऊपर उनकी अपार आस्था है, इससे पूर्व उन्होंने मस्टा के सौंदरीकरण का कार्य स्वयं वहन कर चुके हैं, तथा लड़ीधूरा मंदिर निर्माण हेतु समय-समय पर आर्थिक सहयोग करते रहते हैं।