एसएसबी के महानिदेशक ने किया सीमावर्ती चौकी बूम का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
टनकपुर/चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने 57वीं वाहिनी एसएसबी सितारगंज के अंतर्गत स्थित सीमावर्ती चौकी बूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार महानिदेशक अमृत मोहन मंगलवार की रात्रि में सीमा चौकी बूम पहुंचे। उनके आगमन पर अनिल शर्मा उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय, पीलीभीत एवं मनोहर लाल कमांडेंट 57 वाहिनी द्वारा स्वागत किया गया। दौरे के दौरान महानिदेशक ने सीमा पर तैनात बल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था तथा सीमा प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उनके ड्यूटी के प्रति सजगता और समर्पण की सहाना की।

उन्होंने जवानों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा। इस अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में महानिदेशक ने बल के अधिकारियों एवं जवानों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सभी को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन तथा सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। सम्मेलन के दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं व सुझाव ध्यानपूर्वक सुने और उनके समाधान हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बल की तत्परता, उच्च मनोबल तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की आंतरिक सुरक्षा एवं सीमाओं की रक्षा में सदैव सजग, सतर्क और संकल्पित है। दौरे में अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय रानीखेत सहित बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक व संचालनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। महानिदेशक का यह दौरा न केवल बल के जवानों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ, बल्कि इससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सुनिश्चित माना जा रहा है।
