तीन घंटे तक मतदान के लिए दिव्यांग को करना पड़ा इंतजार

चम्पावत/पाटी। लोहाघाट विधानसभा के पाटी क्षेत्र के दयारी निवासी दिव्यांग शिवराज सिंह बिष्ट को मतदान के लिए सड़क पर तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। उनको घर से मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। किसी तरह वह मतदान केंद्र तक तो पहुंचे लेकिन व्हील चेयर में होने के कारण उनके लिए बिना किसी की मदद के मतदान केंद्र पनिया बूथ तक जाना आसान नहीं था। उन्होंने एसडीएम रिंकू बिष्ट को फोन कर जानकारी दी। एसडीएम के निर्देश पर दिव्यांग को मतदान केंद्र तक पांच कर्मियों ने व्हील चेहर के साथ पहुंचाया और फिर मतदान के बाद उन्हें वापस सड़क तक छोड़ा। मतदान के लिए उन्हें तीन घंटे सड़क पर इंतजार भी करना पड़ा। तब जाकर वे अपना वोट डाल सके।

