शिलापट्ट हटाने को लेकर हुआ विवाद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष और निवर्तमान मेयर के बीच हुई मारपीट
रुद्रपुर। शक्ति बिहार कॉलोनी के गेट में लगी शिलापट्ट को हटाने को लेकर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और निवर्तमान मेयर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले। मामले में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमे कांग्रेस नगर अध्यक्ष के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और वह जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। बहरहाल दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर शक्ति बिहार कॉलोनी में विधायक निधि से मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य गेट पर नगर निगम की एक शिलापट्ट लगा हुआ था। जिसको हटाने के लिए सोसाइटी के ग्रुप में मुहिम चलाई गई थी। इसी बीच सोसाइटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने शिलापट्ट को हटाने के लिए एक मजदूर को मौके पर बुलाया था। शिलापट्ट को हटाने की सूचना पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने बताया की वह सोसाइटी के अध्यक्ष हैं। कुछ दिनों से गेट में लगी शिलापट्ट को हटाने की मुहिम चलाई गई थी। जिसे हटाने के लिए वह नगर निगम के आयुक्त को पत्र भी लिख चुके थे। जब वह शिलापट्ट को सम्मान के साथ हटा रहे थे, तो निवर्तमान मेयर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वो चोटिल हो गए।
निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति सरकारी शिलापट्ट को तोड़ रहा था, जब उनके द्वारा विरोध किया गया, तो कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, जब उनके द्वारा इसे गलत ठहराया गया, तो वह अपने समर्थकों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपी है।