जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

डीएम नरेंद्र भंडारी ने काली नदी में पूर्णागिरि चरण मंदिर से बूम तक राफ्टिंग की, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। चम्पावत जनपद में पर्यटन की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। जहां एक ओर विभिन्न पर्यटन क्षेत्र का सुधारीकरण का कार्य कर रहा है, वहीं धार्मिक पर्यटन को बढ़ाए जाने, ईको पर्यटन गतिविधियों के क्षेत्र में अनेक डेस्टिनेशन तैयार कर इन क्षेत्रों में अवस्थापना विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं। जिले में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को भी लगातार आगे बढ़ाते हुए बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु पैराग्लाइडिंग, पैरामोटर, एंगलिंग, राफ्टिंग जैसे अन्य साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करते हुए इन क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। जिले के सीमांत क्षेत्र में महाकाली नदी में लगातार राफ्टिंग हो रही है। बुधवार को पूर्णागिरि तहसील के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा स्वयं ठुलीगाड़ के चरण मंदिर से बूम तक लगभग 11 किलोमीटर तक काली नदी में राफ्टिंग की। साथ ही आगामी 9 मार्च को पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी राफ्टिंग में प्रतिभाग करने की संभावना है।
इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने राफ्टिंग के साथ ही चरण मंदिर से महाकाली नदी जिस स्थल से राफ्टिंग प्रारंभ होती है, वहां तक पैदल मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राफ्टिंग के लिए यह उपयुक्त डेस्टिनेशन है। यहां पर बरसात के तीन माह को छोड़कर 9 माह तक आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि शीघ्र ही महाकाली नदी में राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग कराए जाने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस दौरान मौनी बाबा द्वारा राफ्टिंग के संबंध में विभिन्न जानकारी देते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गत वर्ष इस क्षेत्र में उनकी संस्था द्वारा लगभग 800 पर्यटकों को राफ्टिंग कराई गई। उनकी संस्था द्वारा यहां वर्ष में 9 माह तक राफ्टिंग कराई जाती है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा टनकपुर, नायगोठ, थ्वालखेड़ा के मध्य किरोड़ा रौखड़ में पैरामोटर हेतु तैयार किए जा रहे स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजस्थान से आए पैरामोटर संचालक अमित परमार ने अवगत कराया कि शनिवार तक मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और पैरामोटर के क्षेत्र में जनपद में पर्यटन को नए पंख लगेंगे। राफ्टिंग के दौरान एआरटीओ सुरेंद्र वर्मा, डीडीएमओ मनोज पांडे, वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन, सहायक अभियंता सिंचाई आर के यादव, एएमए भगवत पाटनी व प्रशिक्षक मौनी बाबा, भगत मौजूद रहे।

Ad