जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

डॉ.रोहन ने ऑल इंडिया नीट-पीजी क्वालीफाई कर जनपद चम्पावत का नाम किया रोशन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर निवासी डॉ. नरेंद्र सिंह नेगी के पुत्र डॉ. रोहन सिंह नेगी ने ऑल इंडिया नीट-पीजी (Neet-PG) का एग्जाम क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन किया है। रोहन अपनी मैरिट के दम पर नीट क्वालीफाई कर हिमालयन इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंस देहरादून जौलीग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।

डॉ. रोहन सिंह नेगी अब नीट-पीजी (Neet-PG) एक्जाम क्वालीफाई कर  विशेषज्ञ बनकर कर जनपद वासियों एवं संपूर्ण क्षेत्र के ग्रामीणों की सेवा करना चाहते हैं। उनकी इस शानदार सफलता से क्षेत्र के बच्चों के बीच मेडिकल (MEDICAL) की पढ़ाई को लेकर जिज्ञासा बढ़ रही है। बचपन से ही मेधावी रहे डॉ.रोहन की प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस स्कूल टनकपुर में हुई। उन्होंने प्रथम राउंड की सेंट्रल काउंसलिंग में एमडी मेडिसिन पलमोनरी मेडिसिन में महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी उत्तर प्रदेश में स्थान हासिल कर चम्पावत जिले का नाम रोशन किया है। डॉ.रोहन चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के प्रमुख दवा व्यवसायी नेगी मेडिकल स्टोर के स्वामी डॉ.नरेंद्र सिंह नेगी के सुपुत्र हैं। इनकी सफलता पर उत्तरांचल औषधी व्यवसाई महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी, महामंत्री अंमित गर्ग, नार्थ जोन उपाध्यक्ष अजय गर्ग, समीर चतुर्वेदी, जनक जोशी, भुवन जोशी, लोहाघाट केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम पुनेठा, जिला महामंत्री शेखर उप्रेती, पैथोलॉजिस्ट महेश उपाध्याय, डॉ.वीके जोशी, डॉ.प्रभा जोशी, ईसीएच बनबसा से कर्नल जेएस महर, कर्नल बीबी पॉल, केमिस्ट एसोसिएशन से मुशर्रफ भाई, मुकेश तिवारी, कमल जैन, बीडी भट्ट, कपिल भार्गव, डॉ.धर्मवीर, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।