चम्पावत पुलिस लाइन में तैनात चालक की घर की छत से गिरने के चलते मौत हुई, विभाग में दौड़ी शोक की लहर
चम्पावत। पुलिस लाइन में तैनात चालक पुलिस कर्मी की घर की छत से गिरने के चलते मौत हो गई। साथी पुलिस कर्मी के निधन पर पुलिस विभाग में शोक की लहर है। जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम मड़सौन के ललित सिंह सौन पुत्र स्व.इंद्र सिंह सौन चम्पावत पुलिस लाइन में चालक पद पर तैनात थे। वह चम्पावत के एसपी का वाहन चलाते थे। वह अपनी पुत्री के विवाह के सिलसिले में 30 दिन के उपार्जित अवकाश पर घर गए थे। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात वह अपने घर की छत से गिर गए और उनका आकस्मिक निधन हो गया। चम्पावत पुलिस की ओर सीओ अशोक कुमार सिंह और आरआई भगवत सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ललित सिंह के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और आर्थिक सहायता प्रदान की। पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्यवाही संपन्न होने के बाद मृतक पुलिस कर्मी का राजकीय सम्मान के साथ रामेश्वर घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चालक ललित सौन के निधन पर चम्पावत पुलिस में शोक की लहर है। मालूम हो कि चम्पावत पुलिस ने एक माह में दो जवान खो दिए हैं। कुछ दिनों पहले एनएच पर एक महिला की सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।