जनपद चम्पावतनवीनतम

विधायक गहतोड़ी का प्रयास रंग लाया, चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में 30 किमी सड़कों का होगा डामरीकरण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विधायक कैलाश गहतोड़ी का प्रयास रंग लाया है। चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की 30 किमी सड़कों का सुधारीकरण व डामरीकरण होगा। इसके लिए शासन ने 3.63 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सड़कों के सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। विधायक कैलाश गहतोड़ी के जनसंपर्क अधिकारी दीपक मुरारी ने बताया कि 12 सड़कों का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नरसिंह डांडा— गुरौली, खेतीखान रोड से खुनाड़ी, पुनाबे— सिप्टी— सैंदर्क, धौन— दियूरी, टनकपुर— आमबाग, पीलीभीत चुंगी से निरीक्षण भवन, पिथौरागढ़ चुंगी से जगन्नाथ चौराहा, गौड़ी— किमतोली, ककराली गेट— ठूलीगाड़, सूखीढांग— श्यामलाताल, ललुवापानी— बनलेख, ललुवापानी— च्यूराखर्क सड़क में सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य के लिए 3.63 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। मुरारी ने बताया कि श्यामलाताल में 37.85 लाख से बनने वाली छह किमी लंबी राईसिंग खेड़ा— गठला गंगसीर सड़क के प्रथम चरण की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा पीएमजीएसवाई में प्रस्तावित आमबाग— छीनीगोठ सड़क में लगी आपत्ति का निस्तारण विधायक कैलाश गहतोड़ी ने करा लिया है। विधायक कैलाश गहतोड़ी का कहना है कि​ वे विधानसभा क्षेत्र के विकास को हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही सभी निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड