जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में 40 करोड़ से बनेगा साइंस सेंटर भवन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद मुख्यालय में 40 करोड़ रुपये से साइंस सेंटर भवन बनाया जाएगा। सेंटर में 17 करोड़ से उपकरण व अन्य साजो सामान लगाया जाएगा। कार्यदायी संस्था लोनिवि ने कन्सलटेंट एजेंसी की डीपीआर में संशोधन करने के बाद शासन में भेजी है।

चम्पावत के गौड़ी रोड में 98 नाली जमीन में साइंस सेंटर प्रस्तावित है। चम्पावत में प्रस्तावित साइंस सेंटर की अंतिम डीपीआर तैयार कर शासन भेज दी है। दिल्ली की कन्सलटेंट एजेंसी माथुर एंड कापरे ने डीपीआर बना कर कार्यदायी संस्था लोनिवि को दी थी। लोनिवि ने डीपीआर में संशोधन कर शासन को भेजी है। योजना के
अनुसार साइंस सेंटर भवन का निर्माण 40 करोड़ रुपये से किया जाएगा। जबकि भवन बनने के बाद सेंटर में 17 करोड़ रुपये से उपकरण व अन्य साजो सामान लगाया जाएगा। चम्पावत में साइंस सेंटर निर्माण के लिए गौड़ी रोड में 1.362 हेक्टेयर (98) नाली जमीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को हस्तांतरित की गई है। सेंटर बनने से छात्र छात्राओं को विज्ञान की जानकारी मिल सकेगी।