जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दूधपोखरा में युवक ने गौशाला में लगाई आग, एक गाय व पांच बकरियां मरीं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम दूधपोखरा में एक युवक ने गौशाला में आग लगा दी। अग्निकांड में एक गाय व पांच बकरियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

शनिवार की शाम को दुधपोखरा राकड़ी फुलारा में गीता देवी पत्नी स्व.दीवान नाथ की गौशाला में आग लग गई। सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली चम्पावत में नवगठित फायर स्टेशन चम्पावत तथा फायर स्टेशन लोहाघाट के जवानों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। जानकारी लेने पर गीता देवी ने बताया कि उसका भतीजा (पवन नाथ) जो कि नशे का आदि है द्वारा गोशाले में रखी सूखी घास में आग लगाई गई। आग बढ़कर लकड़ी के बनी गौशाला में फैल गई। आग के धुंए से दम घुटकर गौशाला में बधीं 05 बकरियां व एक गाय आग मर गयी। घटनास्थल पर कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा पवन नाथ को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Ad