जनपद चम्पावत

पिछले 12 घंटों से ठप है टनकपुर व बनबसा क्षेत्र की विद्युतापूर्ति

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जनपद के मैदानी क्षेत्र टनकपुर व बनबसा की विद्युतापूर्ति पिछले करीब 12 घंटे से ठप है। इस वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात करीब नौ बजे अचानक बिजली गुल हो गई है। इसके बाद रात भर बिजली चालू नहीं हो सकी। लोगों को रात बगैर बिजली के ही काटनी पड़ी। विद्युतापूर्ति सुचारू न होने से गुरुवार की सुबह लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे चुके हैं। इस वजह से मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बताया जाता है कि खटीमा स्थित लोहियाहेड पावर हाउस में तकनीकी गड़बड़ी के चलते विद्युतापूर्ति ठप हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोहियाहैड पॉवर हाउस में रात के समय जबरदस्त फाल्ट आ गया था। इस वजह से देर रात यार्ड में भीषण आग लग गई। इस वजह से टनकपुर बनबसा की ही नहीं खटीमा व सितारगंज की बिजली भी गुल है। पावर हाउस के कर्मचारी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही खटीमा, बनबसा व टनकपुर की विद्युतापूर्ति सितारगंज उप संस्थान से करने का प्रयास किया जा रहा है।