टनकपुर

टनकपुर में पकड़े गए बिजली चोरी के मामले, 1.25 लाख का जुर्माना लगाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विद्युत विभाग के एसडीओ विकास भारती ने अपनी विभागीय टीम के साथ टनकपुर तहसील के गांवों में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान गांवों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। अधिकारियों ने बिजली चोरी के करने के मामले में 2 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है। इसके अलावा बकायादारों को कुर्की के नोटिस भी दिए गए हैं।
उपखंड अधिकारी विकास भारती ने बताया कि टनकपुर तहसील के ककराली गेट क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर चेकिंग की गई तो वहां एक होटल में चोरी पकड़ी गई है। विद्युत विभाग की टीम ने चोरी करने के आरोप में होटल संचालक पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उचौलीगोट में भी बिजली चोरी करने के आरोप में उपभोक्ता पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। छापामार कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी विकास भारती, सहायक अभियंता प्रशिक्षु मयंक भट्ट, जेई नरेंद्र प्रसाद, लाइनमैन योगेश दत्त, जयप्रकाश जोशी, अरुण गोस्वामी शामिल रहे।

बकायादारों पर नोटिस जारी

अधिकारियोंके मुताबिक टनकपुर क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के 2 हजार रुपए से अधिक के बिजली बिल बकाया हैं, ऐसे सभी उपभोक्ताओं को शासन के नियमानुसार तहसीलदार की प्रदत्त शक्तियों के आधार पर बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी कर चेताया गया है कि यदि समयावधि में उन्होंने बकाया बिल जमा नहीं किए तो संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

बिजली बिल का समय पर भुगतान करें

उपखंड अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ही अभियान चलाया जा रहा है। वसूली के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं। टनकपुर के नायकगोट एवं बनबसा में भी चेकिंग के दौरान मेन लाइन में कट मिलने पर ऐसे उपभोक्ताओं को कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। उपखंड अधिकारी विकास भारती ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए सभी विद्युत उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें।

Ad