टनकपुर # वन कर्मियों की फायर टीम पर हाथियों ने किया हमला
टनकपुर। छीनीगोठ क्रू-स्टेशन में हाथियों के झुंड ने वनकर्मियों की फायर टीम पर हमला बोल दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस दौरान कईयों को हल्की चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को छीनीगोठ के क्रू-स्टेशन में वन विभाग की फायर टीम अग्नि सुरक्षा कार्यों और गश्त के लिए पूर्वी कलौनिया के छीनी अनुभाग में गई हुई थी। इस दौरान जंगल की ओर से हाथियों का झुंड आया और वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने के लिए पीछे पड़ गया। शोर मचाते हुए भागकर वन कर्मियों ने किसी तरह जान बचाई। टीम के कुछ सदस्यों को जंगल से भागते समय हल्की चोटें भी आई हैं। हमले के दौरान वनकर्मियों में दहशत मच गई। गनीमत रही कि हमले में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अनुभाग अधिकारी भूपाल चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। वन विभाग की टीम में ओमप्रकाश, वन रक्षक बसंती देवी, रवि कुमार, जीवन कुमार, फायर वॉचर मो. जुबेर, मो. उमर, मो. युसूफ, मोती राम, गुड्डू नाथ शामिल थे।