चंपावतनवीनतमबनबसा

हाथियों ने विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त की, मरम्मत करने गए कर्मचारियों को बाघ ने दौड़ाया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। सनिया नाले के पास हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई 33 केवी विद्युत लाइन की मरम्मत करने गए कर्मचारियों को बाघ ने दौड़ाया। बाघ की दहाड़ सुन कर्मचारी बुरी तरह घबरा गए और मौके से भाग खड़े हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सनिया नाले के पास हाथियों के झुंड ने 33 केवी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मंगलवार को विद्युत लाइन की मरम्मत के लिए दिन में 1:30 बजे करीब विद्युत विभाग के सात कर्मचारी मौके पर गए थे। लाइनमैन बनबसा नफीस खान पोल में चढ़े हुए थे। अचानक बाघ की दहाड़ से अन्य 6 कर्मी भाग खड़े हुए इस दौरान नफीस पोल में ही चढ़े रहे। बाद में विद्युत कर्मचारियों ने इसकी जानकारी एसडीओ मयंक भट्ट को दी। आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इससे पूर्व ही अन्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मदद से नफीस खान को पोल से उतार लिया गया था। एसडीओ मयंक भट्ट ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा बाघ दिखने की सूचना मिल गई थी । वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई थी। विद्युत कर्मियों ने बाद में विद्युत लाइन की मरम्मत कर ली। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र जंगल के समीप है जहां अक्सर जंगली जानवर दिखते हैं। इसलिए कर्मचारियों को अकेले नहीं भेजा जाता है।

Ad