जनपद चम्पावतबनबसा

बनबसा में पर्यावरण मित्रों ने शुरू किया कार्यबहिष्कार, उठा रहे हैं ये मांग

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पर्यावरण मित्रों ने अपनी पूर्व में दी गई चेतावनी के अनुसार आज से कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने दो दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू अग्रवाल और ईओ प्रियंका रैक्वाल को ज्ञापन सौंपकर तीन माह के मानदेय और मार्च तक के ईपीएफ का भुगतान कराने की मांग की थी। मांगें पूरी न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने का कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं के तहत 22 मार्च को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें जनवरी 2022 से मार्च 22 तक का मानदेय और प्रत्येक पर्यावरण मित्र का रुका ईपीएफ का भुगतान करने बाबत लिखा गया था। कहा कि ठेकेदार पब्लिक एसोसिएट कंपनी रुद्रपुर द्वारा जीओ के आधार पर प्रतिमाह का मानदेय और ईपीएफ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार केवल आश्वासन दे रहा है। धरना नगर पंचायत बनबसा कार्यालय में शाखा अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर व महामंत्री अरुण कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में चल रहा है। धरना देने वालों में अर्जुन, नरेश विश्वकर्मा, सुनील, सौरभ, राजपाल, राजन, अभिषेक, बीरपाल, राजकिरण, नन्हेलाल, महेन्द्रपाल आदि पर्यावरण मित्र शामिल हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड