टनकपुर

उचौलीगोठ और बूम में शारदा के उफान से कटाव बढ़ा, गांव को खतरा

ख़बर शेयर करें -
उचौलीगोठ, बूम में कालसन मंदिर के पास कटाव करती शारदा।

टनकपुर। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से उफनाई शारदा नदी से उचौलीगोठ और बूम में तेजी से भू-कटाव हो रहा है। इससे गांव पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों की चिंता दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

ग्राम प्रधान पूजा महर, गैंड़ाखाली की प्रधान निर्मला सामंत, गणेश सिंह महर, देवेंद्र सामंत, मोहन जोशी, संपत गिरी, तेजी सिंह खाती, बहादुर सिंह खाती आदि ने बताया कि बूम और उचौलीगोठ के साथ ही गैंड़ाखाली, बसानीगोठ व खेतखेड़ा में भी शारदा से भू-कटाव हो रहा है। उनका कहना है कि समय रहते रोकथाम के उपाय नहीं किए गए तो गांव को खतरा हो सकता है। एक ओर बाटनागाड़ के मलबे से खतरे की आशंका और दूसरी तरफ शारदा से हो रहे भू-कटाव से बूम और उचौलीगोठ के ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों ने प्रशासन से भू-कटाव रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है। बता दें कि वर्ष 2013 की आपदा में उफनाई शारदा से ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि कटाव की भेंट चढ़ी थी।

Ad