जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट जीआईसी परिसर में यूकेलिप्टस का पेड़ गिरा, चपेट में आने से बाल-बाल बचे शिक्षक

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में मूल्यांकन के दौरान परिसर में खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ से मोटी शाखाओं के गिरने से चार शिक्षक बाल-बाल बच गए। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। विद्यायल प्रशासन ने वन विभाग से खतरा बन चुके पेड़ों के निस्तारण की मांग उठाई है।

प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया है कि मंगलवार को मूल्यांकन के दौरान शौचालय के पास अचानक यूकेलिप्टस के सूखे पेड़ की शाखा के चार हिस्से टूट कर अचानक नीचे गिर गए। पेड़ की शाखाएं गिरने से अफरा-तफ़री मच गई। गनीमत रही कि पेड़ के पास मूल्यांकन कार्य में आए चार शिक्षक बाल-बाल बच गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में इन पेड़ों के निस्तारण के लिए वन विभाग व एसडीएम लोहाघाट को भी विद्यालय की ओर से आग्रह किया जा चुका है, किंतु वर्षों से इन पेड़ों का निस्तारण नहीं हो पाया है। यह पेड़ विद्यालय के छात्रों और राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाचार्य ने एक बार फिर से प्रशासन और वन विभाग से पेड़ों के निस्तारण की मांग उठाई।

Ad