चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

देवीधुरा : दिव्यांग सेवा केंद्र में मंगलवार के दिन किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, छात्रा कमला बिष्ट का जन्मदिन भी मनाया

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/देवीधुरा। देवीधुरा में स्थित माँ भगवती कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में हर मंगलवार की तहर इस बार भी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कोचिंग केंद्र संचालक दिव्यांग हिम्मत सिंनग्वाल बच्चों को धार्मिक व कम्प्यूटर तकनीकी ज्ञान देकर हर शनिवार को सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी करवाते आ रहे हैं। वह दिव्यांग होने के बाद भी बच्चों को हुनरमंद बना रहे हैं। आज आयोजित कर्यक्रम का शुभारंभ आनंद गिरी जी महाराज व समाजसेवी पान सिंह नेगी दीप प्रज्जवलित कर किया। हिम्मत के प्रयासों की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।देवीधुरा के नव निर्वाचित चौकी इंचार्ज तेज कुमार व समाजसेवी राजेश बिष्ट ने भी हिम्मत के प्रयासों सराहना की है। लोगों की ओर से हिम्मत बढ़ाए जाने पर हिम्मत दिव्यांग होते हुए भी इस कार्य को करने में अपने को सक्षम पाते हैं। इस अवसर पर कोचिंग की छात्रा कमला का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर छात्रा मेघा, नेहा, प्रियंका, दीक्षा, हिमांशु, किरन आदि छात्राएं उपस्थित रहीं। मालूम हो कि स्वरोजगार संचालित करने के लिए दिव्यांग हिम्मत को 2002 में अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राज्य पुरुष्कार भी मिल चुका है।

Ad