उम्मीद : अगले दो माह में चम्पावत के दो आईसीयू संचालित होने की उम्मीद
चम्पावत। चम्पावत जिले के दो आईसीयू (सघन निगरानी इकाई) का उपयोग उद्घाटन के बाद नहीं हो सका है। इन दोनों आईसीयू में ताले लटके हुए हैं। अब अगले दो महीनों में ये हालात बदल जाएंगे। आईसीयू के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग अगले सप्ताह से कार्मिकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू करेगा।
चम्पावत जिले में आईसीयू की हालत खराब है। तीन आईसीयू में से सिर्फ चम्पावत जिला अस्पताल का आईसीयू चल रहा है। दो साल पहले स्थापित टनकपुर और लोहाघाट उप जिला अस्पताल के आईसीयू का संचालन अभी तक नहीं हुआ। इन दोनों आईसीयू में उद्घाटन के बाद से ताले लटके हैं। इससे लोगों को हल्द्वानी, बरेली या दूसरी जगह की दौड़ लगानी पड़ रही थी। संचालन नहीं होने की वजह स्टाफ की कमी है। अब दोनों आईसीयू के संचालन के लिए स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाॅय की तैनाती सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग एक सप्ताह के भीतर इसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा।
सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल का कहना है कि जिले के सभी आईसीयू को संचालित करने के लिए जरूरी स्टाफ की तैनाती की जाएगी। जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय और पर्यावरण मित्र की तैनाती की प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद टनकपुर और लोहाघाट के आईसीयू संचालित हो जाएंगे।