अल्मोड़ाशिक्षा

प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षक के पदों पर नियुक्ति के निर्णय पर जताया शिक्षा मंत्री का आभार

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिलकर राज्य के सभी महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षक नियुक्त करने एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में योग पाठ्यक्रम को अनिवार्य करने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया।

योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के साथ उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनका शॉल एवं स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत कर आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों से वार्ता कर शासन के निर्णय पर उनकी राय जानी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की योग विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट ने उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर भी पदों की नियुक्ति हेतु मांग की। इस पर मंत्री डॉ.रावत ने सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा योग को स्कूलों एवं महाविद्यालयों में लागू करने के साथ ही पद सृजन का कार्य किया किया जा रहा है। वहीं योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार देने के लिए पहल की जा रही है। यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की दूरदर्शिता का परिणाम है। इसके साथ ही सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वेलसन सेंटर एवं मेडिकल कॉलेज में योग के क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जा रहा है। सरकार का यह कदम सराहनीय है। इस अवसर पर योग विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार सिंह, गिरीश सिंह अधिकारी, रजनीश जोशी, विद्या नेगी, पूजा पपनै, हर्षिता पुनेठा, पूजा मटियानी, आरती कनवाल, अंजलि किरन, पारुल दानू, बबिता कांडपाल, चंदा नेगी, भावना उपाध्याय, सोनिया बिष्ट, दीपा भट्ट, तारा जोशी, बबिता खनी, दीपा जोशी, श्वेता पंत, सौरभ, कुनाल, दीपक, योगेश, अमितेश, प्रियांशु, ललित, अमित, दीपक, सतीश, सूरज, अजय सिराड़ी आदि उपस्थित रहे।

Ad