जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन, अर्पित की गई श्रद्धांजलि, प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में कारगिल विजय दिवस का आयोजन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, प्रभारी जिलाधिकारी/एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसपी देवेंद्र पींचा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (अ.प्रा.) वीपी भट्ट समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों आदि ने सैन्य शहीद स्मारक में शहीदों को नमन करते हुए पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ने कारगिल युद्ध में घायल हुये नायक दान सिंह मेहता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद पैरा मिलिट्री नन्दन सिंह के शहादत के उपरान्त परिजनों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि उनकी धर्मपत्नी पत्नी निर्मला चम्याल को रुपए 6 लाख तथा माता कलावती देवी को 4 लाख की धनराशि का चैक वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस की सभी को बधाई दी और कहा कि शहीदों के अदम्य साहस को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस विशेष दिवस पर हम सभी उन्हें वंदन करते हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने कहा कि करगिल दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। सैनिक कठिन व विषम भौगोलिक परिस्थितयो के बावजूद सीमाओं पर डटकर देश की रक्षा करते आए है और कर रहे हैं, जिनकी बदौलत हम बिना भय अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के परिवारों के प्रति हमारा जो दायित्व बनता है, उसे हमें पूरा करना चाहिये ताकि वे अपने को गौरवान्वित महसूस करें, यही उन वीर सपूतों को जिन्होंने देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहूती दी उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बढ़ाया, को नमन करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है, उन्हीं के वजह से आज हम खुली हवाओं में जी रहे हैं। आज भी हम वीर सैनिकों के कारण ही अपने आप को सहज एवं सुरक्षित महसूस करते हैं और देश के विकास में विभिन्न कार्य कर अपना योगदान दे रहे हैं। कारगिल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त मानसी जोशी पुत्री चन्द्रशेखर जोशी, द्वितीय विवेक पाठक पुत्र अजय पाठक एवं तृतीय रिया कोहली पुत्री नन्द राम को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग की 04 किमी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त सौरभ कुमार पुत्र कुन्दन राम, द्वितीय कमल महर पुत्र डिकर सिंह एवं तृतीय सुनील कुमार पुत्र कृष्ण राय को, पुरुष ओपन वर्ग में 03 किमी दौड़ में प्रथम दिया चौधरी पुत्री मनोज सिंह, द्वितीय उषा भण्डारी पुत्री नाथ सिंह भण्डारी एवं तृतीय कोमल महर पुत्री श्री चतुर सिंह महर को, महिला ओपन वर्ग में 3 किमी० दौड में प्रथम सागर सिंह पुत्र पुष्कर सिंह, द्वितीय आयुष गोस्वामी पुत्र राजेन्द्र गिरी, तृतीय नीरज बोहरा पुत्र केवल सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था से प्राप्त व्हील चेयर को विकलांग पूर्व सैनिक सुबेदार शंभु दत्त को प्रदान की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, मेजर भुवन शर्मा, सीओ विवेक सिंह कुटियाल, सेना से अवकाश प्राप्त कर्नल बीड़ी जोशी, कर्नल सुरेश अधिकारी, स्कवाडन लीडर एमसी शर्मा, सूबेदार सुंदर सिंह, कैप्टन भैरव दत्त, सूबेदार हरीश चंद्र पंत, मदन सिंह, हवलदार श्याम सिंह, हवलदार, आनद सिंह बोहरा, कैलाश अधिकारी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पूर्व सैनिक, वीर नारियां, एनसीसी के बच्चें आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गहतोड़ी ने किया। इससे पूर्व एनसीसी, नवोदय के साथ ही अन्य स्कूली बच्चों द्वारा रोडवेज बस अड्डे से लेकर सैनिक कल्याण कार्यालय तक मार्च पास्ट निकाला।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड