टनकपुर

टनकपुर में अग्निशमन दिवस व राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बुधवार को अग्निशमन केंद्र टनकपुर में अग्निशमन दिवस व राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा के नेतृत्व में मनाया गया। 14 अप्रैल 1944 ईस्वी को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टिकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। जिसमें अकस्मात आग लग गई। आग को बुझाते समय 66 फायर कर्मी आग की चपेट में आ गए और वीरगति को प्राप्त हो गए। कार्यक्रम में फायर स्टेशन कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया व नामों को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद अग्निशमन टीम कस्बा क्षेत्र में आग की रोकथाम एवं सुरक्षा को लेकर प्रचार- प्रसार करने व लोगों को जागरुक करने को रवाना हुई। अग्निशमन टीमों द्वारा कस्बा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पम्पलेट आदि वितरित कर अग्नि से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। अग्नि दुर्घटना के समय अग्निशमन आपात सेवा नम्बर की जानकारी देते हुए अग्नि सुरक्षा के संबध में आवश्यक सुझाव दिए।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड