जनपद चम्पावत

चम्पावत में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर जारी दिशा निर्देशों के क्रम में बुधावर को चम्पावत नगर में डीएम विनीत कुमार व एसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत एमईएस कैम्प से मुख्य बाजार होते हुए छतार पुल चम्पावत तक तथा छतार पुल चम्पावत से वापस जीआईसी तिराहा से जीआईसी रोड होते हुए वापस कोतवाली चम्पावत तक लगभग 10 किलोमीटर तक किया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने, क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड