जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

लोकगायक बीके सामंत ने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का लगाया आरोप, जानें क्यों कहा चम्पावत की जनता से माँफ़ी चाहूँगा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर में चल रहे सरस आजीविका मेले में आयोजित स्टार नाइट में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लोकगायक बीके सामंत ने व्यवस्थाओं को लेकर जो आरोप लगाए थे, उस मामले में अब उनका आरोप है कि उनकी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि भावनाओं के चलते कुछ बात उनके मुंह से निकल गई और इसके लिए वे चम्पावत की जनता से माफी चाहेंगे।
बीके सामंत की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैं भूपाल कुंवरसिंह सामंत ( बी. के. सामंत ) जो टनकपूर स्थित सरस मेले में एक कलाकार के नाते सम्मिलित होने आया था और पच्चीस मार्च को इस मेले में मैंने अपनी प्रस्तुति दी इस दौरान व्यस्तताओं को लेकर मेरी कुछ एक नाराज़गियाँ रहीं जिन्हें मैंने अपनी ये नाराज़गियाँ कुछ पत्रकार बंधुओं के समक्ष रखी और मेरी बातों को तोड़ करोड़ कर पेश किया , कुछ बातें को हो सकता है मैंने अपनी मूल भावनाओं के विपरीत कही हों पर मेरा उद्देश्य यह बिलकुल भी नहीं रहा और ना है कि मैंने इस मेले की आलोचना की , कुछ एक व्यस्तताओं को लेकर जिन कमियाँ का मैंने ज़िक्र किया वो भी उस तरह से नहीं थी जिन्हें इतना बड़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है , मैं निरंतर पिछले कई सालों से अपने को लेकर कुंठित कुछ लोगों की भावनाओं से निरंतर आहत था सो कुछ एक बातें मेरे मुँह से वैसी कुछ निकल गई हों तो मैं उसके लिये चम्पावत की जनता से से माँफ़ी चाहूँगा , सरस मेला एक बेहतरीन आयोजन है और ऐसे मेले हमारे राज्य के अन्य ज़िलों में भी होने चाहिए . मैं चम्पावत ज़िला प्रशासन का इस मेले में मुझे आमंत्रित किए जाने का सदैव आभारी रहूँगा . धन्यवाद .

Ad