मां पूर्णागिरि मेला # खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फिकवाया बासी भोजन


टनकपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र की दुकानों व होटलों का निरीक्षण किया और बासी भोजन फिकवाया। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगीता तिवारी ने मेला क्षेत्र की दुकानों व भोजनालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने दो प्रतिष्ठानों से कोल्ड ड्रिंक और पानी का सैंपल भरे। वहीं पूर्णागिरि क्षेत्र के कई भोजनालयों में विगत कुछ दिनों से पड़े बासी भोजन को तत्काल नष्ट करा दिया। उन्होंने दुकानदारों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

